About Tally Accounting Package

Tally course करने के बाद आप एक Tally Teacher बन सकते है। किसी भी कंपनी में Accountant का काम कर सकते है। Tally course का सबसे बड़ा फायदा ये है, की आप Tally Software की मदद से किसी भी Business  का Account सम्भाल सकते है। टैली कोर्स में आप को एक सर्टिफिकेट मिलता है, जिसे आप अपने CV में ऐड कर अपने जॉब की प्लेसमेंट को बड़ा सकते है।

Tally Couse में क्या सिखाया जाता है?

टैली कंप्यूटर कोर्स क्या है? टैली कंप्यूटर कोर्स आम तौर पर 1-3 महीने लंबा कार्यक्रम होता है जहां आपको सॉफ्टवेयर को गहराई से समझने और इन्वेंट्री मैनेजमेंट, जीएसटी और टीडीएस कैलकुलेशन, कंपनी के विवरण को संशोधित करने आदि से संबंधित कॉन्सेप्ट्स सिखाया जाता है।