Internet

Internet क्या है?

  • Internet computer का एक network है, जिसे किसी भी connected device से access किया जा सकता है।

  • Internet 1970 के आसपास से है और इसे Defence Advanced Research Projects Agency (DARPA) द्वारा बनाया गया था।

  • Internet दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो पूरी दुनिया में फैला रहता है. इंटरनेट को हिंदी में ‘अंतरजाल’ कहते हैं।

  • इंटरनेट बहुत सारें छोटे नेटवर्कों का एक समूह होता है इसलिए इंटरनेट को ‘नेटवर्कों का नेटवर्क’ भी कहा जाता है।

  • इंटरनेट एक वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) है जिसमें डाटा को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल Internet Protocal (IP) का इस्तेमाल किया जाता है।

  • Internet का पूरा नाम Interconnected Network (इंटरकनेक्टेड नेटवर्क)’ होता है।

  • इंटरनेट ‘Client Server Architecture (CSA)  पर कार्य करता है. वह व्यक्ति जो इंटरनेट पर मौजूद information (सूचना) का प्रयोग करता है उसे क्लाइंट कहा जाता है और वह कंप्यूटर जिसमें यह सूचना स्टोर रहती है उसे सर्वर कहा जाता है।

  • इंटरनेट का अविष्कार 1 जनवरी 1983 को Vint Cerf (विंट" सेर्फ़)  और Bob Kahn (बॉब कहन) ने किया था. इसलिए Vint Cerf और Bob Kahn को ‘इंटरनेट का पिता’ भी कहा जाता है।

  • भारत में पहली बार 14 अगस्त 1995 को इंटरनेट लांच हुआ था।

  • इंटरनेट एक ऐसा नेटवर्क है जो दुनिया भर के डिवाइसों और कंप्यूटरों को www (World Wide Web) के साथ जोड़ता है।

  • इंटरनेट एक ऐसी सुविधा है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर के लोगो के साथ संचार (communication) करने के लिए किया जाता है। इंटरनेट का इस्तेमाल डेटा को ट्रांसफर करने , वीडियो कालिंग करने , मनोरजन करने के लिए भी किया जाता है।

ISP

  • ISP (Internet Service Provider) ISP एक ऐसी कंपनी है जो उन सभी जगहों पर इंटरनेट की सुविधा प्रदान करती है

  • जहाँ पर इंटरनेट की जरूरत होती है. यह घर, स्कूल, ऑफिस, और अस्पताल आदि जगहों पर इंटरनेट की सुविधा प्रदान करती है. Jio, Airtel, BSNL, Idea, etc.

  • ISP कंपनी अपने ग्राहकों को केबल, डायल-अप, वाई-फाई, फाइबर ऑप्टिक और ईथरनेट जैसी तकनीकों के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा प्रदान करती है।

  • दुनिया का पहला इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) टेलनेट था जिसे वर्ष 1974 में लांच किया गया था। भारत के पहले ISP को 1995 में लांच किया गया था जिसका नाम VSNL था

इंटरनेट के प्रकार

Dial-Up (डायल अप)

  • Dial-Up इंटरनेट को एक्सेस करने की सबसे पुरानी तकनीक है।

  • डायल-अप कनेक्शन में इंटरनेट एक्सेस करने के लिए कंप्यूटर को टेलीफ़ोन लाइन के साथ जोड़ा जाता है।

  • Dial Up की इंटरनेट स्पीड काफी धीमी है।

Broadband (ब्रॉडबैंड)

  • Broadband connection में cabel की मदद से internet को एक्सेस किया जाता है।

  • ब्रॉडबैंड यूजर को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रदान करता है जिसकी वजह से यूजर डेटा और फाइलों को तेज गति से ट्रांसफर कर सकता है।

  • इसकी स्पीड 100 mbps (Megabits Per Second) तक होती है।

Wi-Fi (वाई-फाई)

  • WI-FI का पूरा नाम Wireless Fidelity (वायरलेस फिडेलिटी) होता है।

  • Wi-Fi में इंटरनेट के साथ जुड़ने के लिए किसी भी प्रकार की केबल का उपयोग नहीं किया जाता है।

  • Wi-Fi की अधिकतम रेंज 100 मीटर होती है।

  • WI-FI एक वायरलेस नेटवर्क तकनीक है जो कि कंप्यूटर तथा अन्य डिवाइसों को वायरलेस सिग्नल से communicate करता है।

  • WI-FI एक ऐसी तकनीक है जो कि रेडियो तरंगों का प्रयोग करके इन्टरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाती है।

Satellite (सेटेलाइट)

  • Satellite का इस्तेमाल उन जगहों पर इंटरनेट की सुविधा देने के लिए किया जाता है जहां ब्रॉडबैंड की सुविधा मौजूद नहीं होती।

  • यह एक वायरलेस कनेक्शन है जिसमे इंटरनेट से जुड़ने के लिए केबल का उपयोग नहीं करना पड़ता।

  • इसकी स्पीड बहुत ही कम होती है।

DSL

  • DSL का पूरा नाम Digital Subscriber Line (डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन) है।

  • यह डायल-अप तकनीक का एक नया वर्जन है

  • जिसका इस्तेमाल ग्राहकों को इंटरनेट की सुविधा देने के लिए किया जाता है।

  • DSL टेलीफोन लाइन पर इंटरनेट की सुविधा देने के लिए high frequency (उच्च आवृत्ति) का इस्तेमाल करता है।

  • इसलिए DSL की स्पीड Dial-Up की तुलना में अधिक होती है.

WiBB

  • WiBB का पूरा नाम Wireless Broadband (वायरलेस ब्रॉडबैंड) है.

  • यह नए ज़माने की टेक्नोलॉजी है और इसकी स्पीड बहुत ही ज्यादा तेज़ होती है.

  • WiBB एक वायरलेस तकनीक है जिसमे इंटरनेट एक्सेस करने के लिए किसी भी प्रकार के केबल का उपयोग नहीं किया जाता है।

  • वायरलेस ब्रॉडबैंड का उपयोग करने के लिए यूजर को अपने घर की छत पर एक डिश (Dish) रखना पड़ता है।

ISDN

  • ISDN का पूरा नाम Integrated Service Digital Network (इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क) होता है।

  • यह एक टेलीफोन नेटवर्क है जो users को इंटरनेट के साथ voice call (वॉयस कॉल) और डेटा ट्रांसफर जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है।

  • यह एक सर्किट स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क सिस्टम है तथा यह डिजिटल ट्रांसमिशन (जैसे:- ऑडियो, विडियो तथा अन्य नेटवर्क सम्बंधित डेटा) के लिए कम्युनिकेशन मानकों का एक सेट है।

  • ISDN वैसे तो सर्किट स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क सिस्टम है परन्तु इसमें पैकेट स्विच्ड नेटवर्क भी एक्सेस कर सकते है।

  • ISDN 64 kbps तक डेटा ट्रान्सफर रेट को support करता है।

  • इस को CCITT ( Consultative Committee for International Telephony and Telegraphy) ने 1988 में प्रस्तावित किया था।

ISDN दो प्रकार का होता है-

1:- BRI (Basic Rate Interface)
2:- PRI (Primary Rate Interface)

* बेसिक रेट इंटरफ़ेस (BRI):- इस सर्विस का प्रयोग छोटे स्तर में किया जाता है।

BRI में डेटा को ट्रांसमिट करने के लिए दो 64 kbps B चैनल और एक D चैनल होता है।

* प्राइमरी रेट इंटरफ़ेस (PRI):- इस सर्विस का प्रयोग बड़े स्तर में किया जाता है. इसमें एक D चैनल होता है तथा इसमें B चैनल प्रत्येक देश के हिसाब से अलग-अलग होते हैं। जैसे अमेरिका में 23 B चैनल और यूरोप में 30 B चैनल होते है।

Leased Line (लीज्ड लाइन)

  • Leased Line एक टेलीफोन लाइन होती है जिसका इस्तेमाल इंटरनेट को एक्सेस करने के लिए किया जाता है।

  • लीज्ड लाइन का इस्तेमाल सिर्फ बहुत बड़ी कंपनीयों के द्वारा ही किया जाता है। इसकी स्पीड 1 Mbps से 10 Gbps तक होती है।

Ethernet (ईथरनेट)

  • ईथरनेट एक प्रकार का LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) है

  • जिसका इस्तेमाल दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है ताकि कंप्यूटर आपस में एक दुसरे को डेटा ट्रांसफर कर सके।

  • ईथरनेट यूजर को 10 Mbps, 100 Mbps और 10 Gbps (Gegabite Per Second) की गति प्रदान करता है।

  • ईथरनेट Wi-Fi से भी तेज़ होता है.

 

Internet Connection Protocols

1- TCP/IP

  • TCP/IP इंटरनेट कनेक्शन का सबसे महत्वपूर्ण प्रोटोकॉल है। जो नेटवर्क को आपस में जोड़ता है।

  • IP का पूरा नाम (इन्टरनेट प्रोटोकॉल) होता है जिसका इस्तेमाल डेटा को एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।

  • TCP/IP मॉडल end-to-end कम्युनिकेशन प्रदान करता है।

  • इसको 1970 तथा 1980 के दशक के मध्य Department of Defense (D.O.D.) ने विकसित किया था।

Data Transmission 

  • Data transmission एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें डिजिटल तथा एनालॉग डेटा को दो या दो से अधिक devices के मध्य ट्रान्सफर किया जाता है।

  •  यह डेटा बिट्स (bits) के form में होता है।

  • Devices के मध्य डेटा का ट्रांसमिशन ट्रान्सफर मीडिया (जैसे:- coaxial cable, fibre optic आदि) के द्वारा किया जाता है।

  • Data Transmission को डिजिटल ट्रांसमिशन भी कहते है।

  • Data Transmission कम दूरी तथा लम्बी दूरी दोनों के लिए किया जाता है।

  • सेन्डर तथा रिसीवर के मध्य डेटा ट्रांसमिशन के लिए कुछ पैरामीटर्स तथा protocols होते है जिनके तहत डेटा ट्रांसमिशन होता है।

2- FTP

  • FTP का पूरा नाम (File Transfer Protocol) होता है।

  • यह एक ऐसा प्रोटोकॉल है जिसकी मदद से यूजर एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में दस्तावेज़, टेक्स्ट फाइल, मल्टीमीडिया फाइल, प्रोग्राम फाइल आदि को ट्रांसफर करता है।

3- HTTP

  • HTTP का पूरा नाम (Hyper Text Transfer Protocol) होता है।

  • इस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल इंटरनेट पर सुरक्षित तरीके से ब्राउज़िंग करने के लिए किया जाता है। 

Internet, Intranet और Extranet के बीच अंतर

Internet

Intranet

Extranet

इंटरनेट एक public नेटवर्क होता है.

इंट्रानेट एक private नेटवर्क होता है.

एक्सट्रानेट भी एक private नेटवर्क होता है.

इंटरनेट को प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसका इस्तेमाल केवल एक कंपनी के लोगों के द्वारा ही किया जा सकता है.

इसका इस्तेमाल एक से अधिक कंपनी के लोगों के द्वारा किया जाता है.

इसका प्रयोग करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड की जरुरत नहीं होती।

Intranet को एक्सेस करने के लिए Username और  Password जरुरी है।

इसे भी Access करने के लिए Username और Password जरुरी है।

इसकी सुरक्षा यूज़र के डिवाइस पर निर्भर करती है।

इसकी सुरक्षा Firewall पर निर्भर करती है।

इसकी सुरक्षा इन्टरनेट और एक्सट्रानेट के फ़ायरवॉल पर निर्भर करती है.

इसके द्वारा दुनिया के सभी computers को connect किया जा सकता है.

इसके द्वारा केवल एक कंपनी के Computes को connect किया जाता है.

इसके द्वारा एक से ज्यादा कंपनी के computers को connect किया जाता है.

उदाहरण के लिए: इसको आम लोग जैसे की हमलोग इस्तेमाल करते हैं.

उदाहरण के लिए- इसको कोई एक कंपनी इस्तेमाल करती है जैसे कि- गूगल कंपनी.

उदाहरण के लिए – इसको दो या दो से अधिक कंपनी इस्तेमाल करते हैं जैसे कि- फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी.

 

 

 

Important Points:-

1- इंटरनेट क्या है? =विभिन्न नेटवर्क का एक विशाल संग्रह (a vast collection of different networks)

2- इंटरनेट का जनक किसे कहा जाता है? = Vint Cerf (विंट सर्फ़) or Bob Kahn

3- इंटरनेट का उपयोग सर्वप्रथम कब हुआ था? = 1969

4- INTERNET stands for? = Interconnected network

5- इंटरनेट से जुड़ने के लिए किन चार चीजों की जरूरत होती है? = टेलीफोन लाइन, मॉडेम, कंप्यूटर, और आईएसपी

6- भारत में जनता के लिए इंटरनेट कब उपलब्ध हुआ था?=14/15 अगस्त 1995

7-  इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाने वाली पहली भारतीय राजनीतिक पार्टी है? = भारतीय जनता पार्टी

8- ISP अपने नेटवर्क के बीच द्वारा इंटरनेट ट्रैफ़िक का आदान-प्रदान करता है? =  Internet exchange point

9- इंटरनेट पर एक सर्वर से सूचना प्राप्त करने की कंप्यूटर की प्रक्रिया को ________ के रूप में जाना जाता है? = Downloading

10- इंटरनेट पर एक वेबपेज से दूसरे वेबपेज पर जाना क्या कहलाता है? Browsing

11- WWW stands for? = World Wide Web

12- WWW का आविष्कार किसने किया था?= टिम बैरनर्स – ली (Tim Berners-Lee)

13- GAIS का पूर्ण रूप क्या है? =Gateway Access Internet Service

14- जब कोई व्यक्ति किसी वेबसाइट पर जाता है, तो वह वेबसाइट उस व्यक्ति के ब्राउज़र को कुकी भेजती है. कुकी की मदद से, वेबसाइट आपके आने-जाने की जानकारी को याद रख पाती है. इससे, आपके लिए अगली बार उस वेबसाइट को इस्तेमाल करना आसान हो सकता है और वह आपके लिए ज़्यादा मददगार बन सकती है.

15- कुकीज़ ________ में सेव की जाती हैं? =Client side

16- ईमेल का फुल फॉर्म होता है? = Electronic Mail

17- ईमेल का आविष्कारक कौन है? =Shiva Ayyadurai

18- ईमेल पते के दो भाग कौन से हैं? = Username and domain name

19- जब भी कोई यूजर किसी वेबसाइट को ओपन करता है, तो मुख्य पेज को ________ कहते हैं। = Home Page

20- प्रोग्राम्‍स आटोमेटिक लोड होता हैं और ब्राउज़र के एक पार्ट के रूप में ऑपरेट होता है। = Plug-ins

21- सॉफ्टवेयर जो यूजर्स को वेबपेज देखने की अनुमति देता है उसे __________ कहते हैं। = इंटरप्रेटर

22- कौन सा प्रोटोकॉल इंटरनेट में कनेक्‍ट क्लाइंट को आईपी एड्रेस असाइन करता है? = DHCP ( Dynamic Host Configuration Protocol )

 

डायनामिक होस्ट कॉन्फ़िगरेशन प्रोटोकॉल एक नेटवर्क प्रबंधन प्रोटोकॉल है। इसका उपयोग इंटरनेट प्रोटोकॉल नेटवर्क पर किया जाता है और क्लाइंट-सर्वर आर्किटेक्चर का उपयोग करके नेटवर्क से जुड़े उपकरणों को स्वचालित रूप से एक आईपी पता निर्दिष्ट करता है।

23- जब भी क्रॉलर वेबसाइट को क्रॉल करता है, तो जिस पेज पर कोई भी लिंक नहीं होती उसे ________ कहा जाता है। = डेड एंड पेज

24- वेबपेजेस को डिजाइन करने के लिए हमें _________ का उपयोग करने की आवश्यकता है।= HTML (HyperText Markup Language)

25- इन्‍टरनेट पर किये जाने वाले कार्य को कहते हैं। = Surfing

26- www. पर प्राप्‍त डाक्‍यूमेन्‍ट को कहेंगे। = Spider 

27- एक बिल्डिंग के भीतर नेटवर्क के लिए उपयुक्‍त हैं। (LAN) (Local Area Network)

28- MAN (Metropolitan Area Network) यह एक कंप्यूटर नेटवर्क है जो कई लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) को जोड़कर एक बड़ा नेटवर्क बनाता है जो संसाधनों को साझा कर सकता है।

29- WAN (Wide Area Network) यह एक इमारत या बड़े परिसर से आगे बढ़कर एक विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र या यहां तक ​​कि दुनिया भर में फैले कई स्थानों को शामिल करता है। 

30- इन्‍टरनेट के लिये डायल-अप कनेक्‍शन बनाया जा सकता हैं। = My Computer

31- कौनसी वेबसाइट पर कीवर्ड टाइप करके अन्य वेबसाइट को सर्च करने के लिए उपयोग किया जाता हैं? = Search Engine 

32- प्रोग्राम आटोमेटिक वेब साइटों से कनेक्‍ट होते है और डयॉक्‍यूमेंटस् को डाउनलोड कर उन्हें लोकल ड्राइव पर सेव करते है। = वेब डाउनलोड यूटिलिटीज

33- IPv6 एड्रेस कि साइज …………….. होती हैं। = 128 बिट्स

34- http://www.examsbook.com इस यूआरएल एड्रेस में डोमेन कोड कौनसा हैं? = .com

35- http://www.examsbook.com इस यूआरएल एड्रेस में प्रोटोकॉल कौनसा हैं? = http

36- कंप्यूटर जो अन्य कंप्यूटर से रिसोर्सेस या डेटा के लिए रिक्वेस्ट करता है उसे ________ कंप्यूटर कहा जाता है। = Client 

37- ई-मेल एड्रेस में से पहले वाले नाम को क्‍या कहते हैं। =  User Id

38- जनवरी 2024 में भारत की औसत डाउनलोड स्पीड 99.03 Mbps थी।

39- आउटलुक एक्सप्रेस है ? = E-mail Client

40- Website के पहले पेज को Home Page कहते है।

41- 1991 में, सर्न में टिम बर्नर्स ली द्वारा बनाई गई पहली वेबसाइट का नाम http://info.cern.ch. भारत में वर्ष 1995 को इंटरनेट आम लोगो के लिए उपलब्ध हुआ, इसके अगले साल ही भारत में पहला व्यावसायिक वेबसाइट लांच हुआ। भारत का पहला वेबसाइट : भारत में पंजीकृत पहला वेबसाइट डोमेन Rediff.com था। जिसका पंजीकरण वर्ष 1996 में किया गया था 

42- Modem (Modulator Demodulator) - एक मॉडेम हमारे कंप्यूटर को एक मानक फोन लाइन या हमारे केबल से जोड़ता है, जो हमें डेटा भेजने या डेटा प्राप्त करने की अनुमति देता है। मॉडेम एक रूपांतरण उपकरण है जो एक डिवाइस से सिग्नल को ऐसे सिग्नल में परिवर्तित करता है जिसे दूसरा डिवाइस पढ़ सकता है।

43- Web Browser  दो  शब्दों   Web   और Browser से  मिलकर  बना  है , Web का  अर्थ  होता  है  Internet  और Browser  का  अर्थ  होता  है  ढूढ़ना  या  खोजना  (Search)  , अर्थात   इन्टरनेट  से  किसी  जानकारी  को   खोजने  का  कार्य  वेब  ब्राउज़र  द्वारा  किया  जाता  है । Google Chrome ( जिसे  गूगल ( Google )  कंपनी  द्वारा  2008  में  बनाया  गया  था ।), Mozilla,  Firefox (जिसे  मोजिला  कारपोरेशन  (Mozilla Corporation)  द्वारा  2002  में  बनाया  गया  था ।), Internet Explorer (माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी  द्वारा  1995  में  बनाया  गया  है), Safari Browser (Apple company द्वारा  2003  में  बनाया  गया  था), Opera Mini (ओपेरा सॉफ्टवेयर (Opera Software)  द्वारा  1995  में  बनाया  गया  था )

44- Epic  भारत  में  बना  प्रथम  स्वदेशी  वेब  ब्राउज़र  है  जिसे  Hidden Reflex  द्वारा   2013  में  बनाया  गया  है ।

45- वेबसाइट,  इन्टरनेट  पर  उपलब्ध  एक  ऐसी  तकनीक  है  जिसके माध्यम  से  हम  बहुत  सी  जानकारियाँ  प्राप्त  कर  सकते  हैं,  एक  वेबसाइट  बहुत  से  वेब पेज(Web Page)  से  मिल  कर बनी  होती  है  और  ये  सभी  वेब  पेज  एक  डोमेन नाम(Domain Name)  के  माध्यम  से  एक  दुसरे  से  जुड़े  होते  है।

46- स्टैटिक  वेबसाइट (Static Website)  : ऐसी  वेबसाइट  जिसके  वेब  पेज  पर  जो  जानकारी  हमें   मिलती  है  ,  वो  हर  समय  एक  जैसी  ही  रहती  हैं  ,ये  जानकारियाँ  किसी  भी  उपयोगकर्ता  के  लिए  किसी  भी  समय  एक  जैसी  ही  होती  हैं। वेबसाइट  को  रीलोड  करने  या  बंद   करने  के  बाद   फिर  से  खोलने  पर   उसपर  दिखाई  जा  रही  जानकारी ( Content )  में   कोई  परिवर्तन  नहीं  होता  है । जैसे  - किसी  वेबसाइट  में  उपलब्ध   About Us ,  Connact Us  या  Portfolio के  पेज ।  

47- डायनमिक वेबसाइट (Dynamic Website) : ऐसी  वेबसाइट  जिसके  वेब  पेज  पर  उपलब्ध  जानकारियाँ   हमेशा  एक  जैसी  नहीं  रहती  है  , इन  वेबसाइट  पर  उपलब्ध  जानकारियों  को  यूजर   की  आवश्यकता  के  अनुसार  ,  यूजर  द्वारा  या  वेबसाइट   के  एडमिन (Admin)  द्वरा  किसी  भी  समय  बदला  जा  सकता  है । जिसके  लिए  डेवलपर  की  आवश्यकता  नहीं  पड़ती  है । जैसे  -  Social Media , E- commerce या  Blog

48- न्यूज़  वेबसाइट (News Website) : ऐसी  वेबसाइट  जिसके  माध्यम  से  हमे  अपने  आस - पास  , अपने  शहर  और  देशा दुनिया  की  खबरें  प्राप्त  होती  है  ,  इन  वेबसाइट  हर  समय  नयी  ख़बरें  मिलती  रहती  हैं ।  

49- एजुकेशनल वेबसाइट (Educational Website) : ऐसी  वेबसाइट  जिसके  माध्यम  से  स्कूल  ,  कॉलेज  और  सरकारी  संस्थाए   विद्यार्थियों  के  पढ़ने  के  लिए   सामग्री  उपलब्ध  कराती  है  और  उनके   पंजीकरण  , परिणाम  और  अन्य  जानकरियों  को  उन  तक  पहुंचती  हैं । 

50- सोशल मीडिया  वेबसाइट (Social Media Website) : ऐसी  वेबसाइट  जिसके  माध्यम  से  लोग  एक  दुसरे  से  संपर्क  बना  सकते  हैं  और  अपने  सम्पर्क  के लोगों  के  साथ  जानकारियाँ  शेयर (Share)  करते  हैं ।

51- URL (Uniform Resource Locator) - Url किसी वेबसाइट या वेब पेज का पता (Address) होता है। जिसके माध्यम से हम उस वेबसाइट या उसके किसी वेब पेज तक पहुँच सकते हैं या उसे ब्राउज़र में देख सकते है ।

52- Site/Website में एक  से ज्यादा वेब पेज होते है जो वेब सर्वर पर स्थित होते हैं -

53- Clam win क्या है - रीयल टाइम वायरस 

54- Orkut है एक- Social Networking Site

55- आउटलुक एक्सप्रेस है- E-mail Client

57- इन्टरनेट पर फ्लेमिंग शब्द का क्या अर्थ है- गाली के लिए

58- ई-मेल एड्रेस के दूसरे हिस्से के साथ कौन सा शब्द जुडा रहता है- डोमेन नेम

59- 

  • .com - for commercial sites

  • .org - for organizations

  • .net - for networks

  • .info - for information platforms

  • .biz - for businesses

  • .co - for companies & businesses

  • .store - for eCommerce businesses

  • .shop - for online shopping stores

  • .me - for personal sites

  • .digital - for digital related services

  • .blog - for blogs

  • .website - for a wide range of sites

  • .company - for businesses and companies

  • .tech - for any tech related site or business

  • .email - for websites related to email services

60- भारत में सबसे पहले किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई थी? =सिक्किम

61- POP3 यह ई-मेल को निकालने के लिए प्रयोग होने वाला प्रोटोकॉल है।माउस पॉटेटो (Mouse Potato) वह व्यक्ति, जो अपना ज्यादातर समय कम्प्यूटर पर ही बिताता है उसे माउस पॉटेटो कहते हैं। इन्हें कॉम्प हैड (Comp head) के नाम से भी जाना जाता है। 

62- PHP यह एक कोडिंग भाषा है, जोकि इण्टरनेशनल वेब पेजों को बनाने के काम आती है। इसका नाम (हाइपरटेक्स्ट प्रीप्रोसेसर) Hypertext Preprocessor है।

63-  ई -मेल (E-Mail) के जन्मदाता कौन हैं?   =रे .टॉमलिंसन (1971)

64- इंटरनेट पर विश्व का प्रथम उपन्यास का नाम बताएं? राइडिंग द बुलेट (Riding the Bullet) 

65- देश का प्रथम साइबर अपराध पुलिस स्टेशन कहाँ है?  कटक ( ओडिशा )

66- वह भारतीय राज्य जिसने पहली बार इंटरनेट पर राज्य की टेलीफोन डाइरेक्टरी उपलब्ध कराई? सिकिकम

67- फ्री ई-मेल सेवा हाटमेल ( Hot Mail ) के जन्मदाता कौन हैं? सबीर भाटिया

68 ई-मेल (E-Mail) का पूरा रूप क्या है? Electronic Mail

69- वह प्रथम पत्र-पत्रिकाएं जो इंटरनेट पर उपलब्ध हुई?  द हिन्दू ( पत्र ) व इणिडया टूडे ( पत्रिका )

70- इंटरनेट का पहला सफल सॉफ्टवेयर कौन-सा है? मोजेक (MOSAIC)

71- भारत में इंटरनेट सेवा प्रारंभ करने वाली निजी क्षेत्र की पहली कम्पनी कौन-सी है?  सत्यम इंफो वे (Satyam Infoway Way)

72- कैरियर सलाह से सम्बनिधत हिन्दी की पहली वेबसाइट कौन-सी है? कैरियर सलाह डॉट कॉम

73-  ई-कोर्ट (E-Court) की अवधारणा लागू करने वाला भारत का प्रथम उच्च न्यायालय कौन-सा है?  दिल्ली उच्च न्यायालय

74- आनलाइन वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है? गुजरात

75- कम्प्यूटर के इतिहास में प्रथम प्रोग्रामर किसे माना जाता है? लेडी एडा लवलेस

76- जाने माने सर्च इंजन याहू (Yahoo) के संसथापक कौन थे? :David Filo & Jerry Yang  in 995

77 पीडीएफ  का मतलब है "Portable Document Format"। PDF का उपयोग तब किया जाता है जब आपको ऐसी फ़ाइलों को सहेजने की आवश्यकता होती है जिन्हें संशोधित नहीं किया जा सकता है लेकिन फिर भी उन्हें आसानी से साझा और प्रिंट किया जाना चाहिए। आजकल अधिकांश डिवाइस में Adobe Reader का एक संस्करण होता है या इंटरनेट ब्राउज़र में PDF खोला जा सकता है। 

-:Shortcut Keys:-

Description Shortcut Keys
Add current site to favorites CTRL + D
Clsoe Tab CTRL + W
Delete browsing history Ctrl + Shift + Delete
Get help & support F1
Open browsing history CTRL + H
Open a new tab CTRL + T
Open a new InPrivate Browsing window Ctrl + Shift + P
Print the current page CTRL + P
Refresh page F5
Switch between tabs Ctrl + Tab
View the app commands (address bar, frequent sites, etc.) Alt + D
View downloads CTRL + J
Open a search query in the address bar CTRL + E
Open the Address bar (to view history, favorites, and search providers) Ctrl + Down arrow
Search using copied text Ctrl + Shift + L
Zoom in (+ 10%) Ctrl + Plus sign
Zoom out (- 10%) Ctrl + Minus sign
Zoom to 100% Ctrl + 0