MS Word Questions and Answers in Hindi
Q. 1 MS Word किसका उदाहरण है?
(1) ऑपरेटिंग सिस्टम
(2) प्रोसेसिंग डिवाइस
(3) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(4) इनपुट डिवाइस
Ans. (3) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Q. 2 MS Word किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
(1) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(2) वर्ड डॉक्यूमेंट सॉफ्टवेयर
(3) स्प्रेडशीट
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (1) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
Q. 3 जब हम MS Word खोलते हैं, तो डिफॉल्ट फॉन्ट स्टाइल क्या होता है?
(1) एरियल (Arial)
(2) कैलीबरी (Calibri)
(3) टाइम्स न्यू रोमन (Times New Roman)
(4) प्रीति (Preeti)
Ans. (1) एरियल (Arial)
Q. 4 Go To विंडो को ओपन करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
(1) Ctrl I
(2) Ctrl G
(3) Ctrl F
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Ans. (2) Ctrl G
Q. 5 MS Word में नया डॉक्युमेंट बनाने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
(1) Ctrl N
(2) Ctrl D
(3) Ctrl I
(4) Ctrl G
Ans. (1) Ctrl N
Q. 6 वर्ड डॉक्युमेंट में Ctrl+X कुंजी का उपयोग किसके लिए किया जा सकता है?
(1) Cut
(2) Copy
(3) Insert
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (1) Cut
Q. 7 MS Word में डॉक्यूमेंट ओपन करने के लिए शॉर्टकट की है?
(1) Ctrl+F12
(2) Ctrl+O
(3) 1 व 2 दोनों
(4) Ctrl+5
Ans. (2) Ctrl+O
Q. 8 किसी भी टेक्स्ट को बोल्ड करने का शॉर्टकट होता है?
(1) Ctrl+Shift+B
(2) Ctrl+B
(3) Alt+B
(4) Shift+B
Ans. (2) Ctrl+B
Q. 9 डॉक्यूमेंट को सेव करने की शॉर्टकट की है?
(1) Ctrl+S
(2) Ctrl+V
(3) Ctrl+Z
(4) Ctrl+I
Ans. (1) Ctrl+S
Q. 10 Ctrl+V का प्रयोग किस लिए होता है?
(1) जो कुछ भी Copy किया गया है उसे Paste करने के लिए
(2) जो कुछ भी Cut किया गया है उसे Paste करने के लिए
(3) ऊपर के दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (3) ऊपर के दोनों
Q. 11 वर्ल्ड डॉक्यूमेंट को Print करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग होता है?
(1) Ctrl + Alt + P
(2) Ctrl + Shift + P
(3) Ctrl + P
(4) Shift + P
Ans. (3) Ctrl + P
Q. 12 Ctrl + Shift + > कुंजी से क्या होता है?
(1) चुने गए फ़ॉन्ट का आकार बढ़ता है
(2) चुने गए फ़ॉन्ट का आकार घटता है
(3) चुने गए फॉन्ट का स्टाइल चेंज होता है
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (1) चुने गए फ़ॉन्ट का आकार बढ़ता है
Q. 13 F12 क्या खोलती है?
(1) Save as dialog box
(2) Open dialog box
(3) Save dialog box
(4) Close dialog box
Ans. (1) Save as dialog box
Q. 14 Print Preview के लिए प्रयोग की जाने वाली शॉर्टकट की है?
(1) Ctrl + F1
(2) Ctrl + F2
(3) Ctrl + F5
(4) Ctrl + F10
Ans. (2) Ctrl + F2
Q. 15 पैराग्राफ को पहले स्थान से हटाए बिना एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किस विकल्प का उपयोग किया जाता है?
(1) Move
(2) Rotate
(3) Cut-Paste
(4) Copy-Paste
Ans. (4) Copy-Paste
Q. 16 Open Dialog Box को खोलने के लिए शॉर्टकट की क्या है?
(1) Ctrl + F12
(2) Shift + F12
(3) Alt + F12
(4) Ctrl + F12
Ans. (1) Ctrl + F12
Q. 17 Clipboard की सामग्री कब तक समान रहती है?
(1)अन्य टेक्स्ट को Copy करते हैं
(2) अन्य टेक्स्ट को Cut करते हैं
(3) कंप्यूटर को शटडाउन और रीस्टार्ट करते हैं
(4) उप्पर के सभी
Ans. (4) उप्पर के सभी
Q. 18 Help के लिए शॉर्टकट कुंजी?
(1) F3
(2) F5
(3) F2
(4) F1
Ans. (4) F1
Q. 19 निम्न में से किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग Single line space के लिए किया जाता है?
(1) Ctrl + Z
(2) Ctrl + A
(3) Ctrl + 1
(4) Ctrl + T
Ans. (3) Ctrl + 1
Q. 20 वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफॉल्ट फॉन्ट साइज क्या होता है?
(1) 10 pt
(2) 11 pt
(3) 12 pt
(4) 14 pt
Ans. (2) 11 pt
Q. 21 टेक्स्ट को अंडरलाइन करने के लिए कौन सी शॉर्टकट की प्रयोग होती है?
(1) Ctrl + Z
(2) Ctrl + L
(3) Ctrl + U
(4) Ctrl + P
Ans. (3) Ctrl + U
Q. 22 Navigation Pane खोलने के लिए शॉर्टकट कुंजी?
(1) Ctrl N
(2) Ctrl F
(3) Ctrl P
(4) Ctrl G
Ans. (2) Ctrl F
Q. 23 Undo के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग होता है?
(1) Ctrl + Alt + Z
(2) Ctrl + Z
(3) Ctrl + Y
(4) Ctrl + P
Ans. (2) Ctrl + Z
Q. 24 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड खोलने के लिए हमें Run dialog box में क्या टाइप करना होगा?
(1) word.exe
(2) msword.exe
(3) word2003.exe
(4) winword.exe
Ans. (4) winword.exe
Q. 25 जब आप Word में पहली दस्तावेज़ फ़ाइल बनाते हैं तो डिफ़ॉल्ट फ़ाइल का नाम क्या होगा?
(1) Page 1
(2) Document 1
(3) Microsoft Word 1
(4) Word 1
Ans. (2) Document 1
Q. 26 एक फीचर जो सामान्य स्पैलिंग त्रुटियों को स्वचालित रूप से सुधारती है, क्या कहलाती है?
(1) ऑटो फिट
(2) ऑटो फॉर्मेट
(3) ऑटो करेक्ट
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (3) ऑटो करेक्ट
Q. 27 Ctrl + Y कुंजी का उपयोग निम्न में से किसके लिए होता है?
(1) Redo
(2) Undo
(3) Paste
(4) Copy
Ans. (1) Redo
Q. 28 चयनित शब्द पर “थिसॉरस” चेक चलाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(1) Shift + F3
(2) Shift + F4
(3) Shift + F5
(4) Shift + F7
Ans. (4) Shift + F7
Q. 29 एक वर्ड डॉक्यूमेंट से दूसरे वर्ड डॉक्यूमेंट में स्विच करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
(1) Ctrl + Shift + F2
(2) Ctrl + Shift + F4
(3) Ctrl + Shift + F6
(4) Ctrl + Shift + F8
Ans. (3) Ctrl + Shift + F6
Q. 30 पैराग्राफ या लाइन को Centre में Align करने के लिए कौन सी शॉर्टकट की प्रयोग होता है?
(1) Ctrl + Shift + U
(2) Ctrl + E
(3) Ctrl + D
(4) Ctrl + C
Ans. (2) Ctrl + E
Q. 31 बुलेट पॉइंट को जल्दी से इन्सर्ट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी (key) का उपयोग किया जाता है?
(1) Ctrl + Shift + B
(2) Ctrl + Shift + L
(3) Ctrl + Shift + T
(4) Ctrl + Shift + E
Ans. (2) Ctrl + Shift + L
Q. 32 किसी दस्तावेज़ में पृष्ठ के शीर्ष को क्या कहा जाता है?
(1) हैडर
(2) टैब
(3) टैब स्टॉप
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (1) हैडर
Q. 33 MS Word 2003 का डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
(1) .doc
(2) .ppt
(3) .html
(4) .xlsc
Ans. (1) .doc
Q. 34 __________ का उपयोग किसी दस्तावेज़ को स्क्रीन पर ऊपर और नीचे या बाएँ और दाएँ ले जाने के लिए किया जाता है?
(1) टाइटल बार
(2) स्टेटस बार
(3) फार्मूला बार
(4) स्क्रॉल बार
Ans. (4) स्क्रॉल बार
Q. 35 Zoom Control Slider स्थित है?
(1) टाइटल बार में
(2) स्टेटस बार में
(3) फार्मूला बार में
(4) स्क्रॉल बार में
Ans. (2) स्टेटस बार में
Q. 36 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Zoom का अधिकतम प्रतिशत कितना है?
(1) 100%
(2) 300 %
(3) 500 %
(4) 700 %
Ans. (3) 500 %
Q. 37 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Zoom का न्यूनतम प्रतिशत कितना होता है?
(1) 10%
(2) 11%
(3) 12%
(4) 13%
Ans. (1) 10%
Q. 38 वर्ड काउंट कमांड शब्दों की संख्या के साथ-साथ _____ की संख्या प्रदर्शित करता है?
(1) Lines
(2) Characters
(3) Paragraph
(4) उपरोक्त में से सभी
Ans. (4) उपरोक्त में से सभी
Q. 39 Portrait और Landscape किसके उदाहरण हैं?
(1) पेपर साइज
(2) पेज लेआउट
(3) पेज ओरिएंटेशन
(4) उपरोक्त में से सभी
Ans. (3) पेज ओरिएंटेशन
Q. 40 वर्ड डॉक्युमेंट में किसी शब्द को खोजने के लिए क्या इस्तेमाल किया जाता है?
(1) Find
(2) Replace
(3) Go to
(4) Left Indent
Ans. (1) Find
Q. 41 MS Word में F7 Key का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
(1) Spell Check
(2) Research
(3) Translate
(4) Compare
Ans. (1) Spell Check
Q. 42 टेक्स्ट को अन्य भाषा में अनुवाद करने की कमांड MS Word की किस टैब में दी गयी है?
(1) Review
(2) View
(3) Page Layout
(4) Home
Ans. (1) Review
Q. 43 आप किस दृश्य (view) से देख सकते हैं कि प्रिंटेड पृष्ठ पर टेक्स्ट और ग्राफिक्स कैसे दिखाई देंगे?
(1) नॉर्मल
(2) प्रिंट लेआउट
(3) वेब लेआउट
(4) आउटलाइन
Ans. (2) प्रिंट लेआउट
Q. 44 MS वर्ड के सबसे ऊपरी भाग को कहते हैं?
(1) टास्क बार
(2) मेन्यू बार
(3) टाइटल बार
(4) कोई भी नहीं
Ans. (3) टाइटल बार
Q. 45 आप Vertical alignment कहां से बदल सकते हैं?
(1) फॉर्मेटिंग टूलबार
(2) पैराग्राफ डायलॉग बॉक्स
(3) पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स
(4) स्टैंडर्ड टूलबार
Ans. (3) पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स
Q. 46 आप वर्तमान (current) कॉलम को कैसे तोड़ सकते हैं?
(1) Press Alt + Enter
(2) Press Ctrl+ Enter
(3) Press Alt + Shift + Enter
(4) Press Ctrl+ Shift + Enter
Ans. (4) Press Ctrl+ Shift + Enter
Q. 47 मार्जिन और टेक्स्ट के बीच की जगह को क्या कहा जाता है?
(1) लाइन स्पेसिंग
(2) पैराग्राफ स्पेसिंग
(3) इंडेंट
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (3) इंडेंट
Q. 48 निम्न में से कौन आपको बताता है कि आप किस पृष्ठ पर हैं और कुल पृष्ठ संख्या क्या है?
(1) टाइटल बार
(2) स्टेटस बार
(3) फॉर्मूला बार
(4) स्क्रॉल बार
Ans. (2) स्टेटस बार
Q. 49 टेक्स्ट की पंक्तियों के बीच रिक्त स्थान की मात्रा कहलाती है?
(1) लाइन स्पेसिंग
(2) पैराग्राफ स्पेसिंग
(3) इंडेंट
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (1) लाइन स्पेसिंग
Q. 50 MS Word में टेक्स्ट केस को बदलने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग होता है?
(1) Shift+F2
(2) Shift+F3
(3) Shift+F4
(4) Shift+F5
Ans. (2) Shift+F3